भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल, पूर्व तेज गेंदबाज ने की बड़ी भविष्यवाणी

India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final
India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है। श्रीसंत के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हो सकता है।

एस श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान वर्ल्ड कप 2023 के फाइनलिस्ट को लेकर अपनी प्रेडिक्शन दी। उन्होंने कहा,

मेरा मानना है कि फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हम वर्ल्ड कप 2019 में मिली हार का बदला लेंगे और जिस तरह से श्रीलंका को 50 रन पर ऑल आउट किया कुछ इसी तरह का कारनामा करेंगे। मैं काफी ज्यादा पॉजिटिव हूं और इंडियन फैंस होने के नाते हर किसी को भारत की जीत के बारे में सोचना चाहिए।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी अपने अभियान का आगाज

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में, दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा, तो तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के मैदान पर टीम इंडिया की भिड़ंत 19 अक्टूबर को होगी, तो 5वां मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर होगा।

भारतीय टीम छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में, तो 7वां मैच क्वालीफ़ायर-2 से होगा जोकि मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आयोजित होगा। कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया 5 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो अंतिम लीग मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्वालीफ़ायर-1 टीम से होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि 2011 के वर्ल्ड कप में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया था वही परफॉर्मेंस वो इस बार के वर्ल्ड कप में भी दोहराना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment