भारतीय टीम (India Cricket team) ने 14 साल पहले यानी 24 सितंबर 2007 को जोहानसबर्ग में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को मात देकर ऐतिहासिक टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खिताब जीता था। जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) की गेंद पर मिस्बाह उल हक ने स्कूप शॉट खेला और शॉर्ट फाइन लेग पर एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने कैच पकड़कर भारत को यादगार जीत दिलाई थी।
एस श्रीसंत ने खुलासा किया कि जब एमएस धोनी ने उन्हें शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डिंग करने को कहा था, तब वह कैच लेने के बारे में नहीं सोच रहे थे। तेज गेंदबाज के मुताबिक उनका पूरा ध्यान इस पर था कि अगर गेंद उनकी तरफ आई तो वह एक रन से ज्यादा नहीं बनाने दें।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में श्रीसंत ने कभी न भूलने वाले भारत-पाक मैच के आखिरी घबराहट वाले पलों को दोबारा जिया।
श्रीसंत ने याद किया, 'भारत-पाकिस्तान का मैच हो, तो उस पोजीशन पर कोई नहीं चाहेगा कि गेंद आपके पास आए। मगर मैं कप्तान धोनी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे शॉर्ट फाइन लेग पर लगाया। वो ऐसा क्षेत्र है, जहां गेंद बहुत कम आती है। मैं मिस्बाह उल हक का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने वो शॉट खेला।'
38 साल के श्रीसंत ने स्वीकार किया कि मिस्बाह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारतीय टीम पर काफी दबाव बढ़ गया था।
श्रीसंत ने कहा, 'जब जोगिंदर भाई गेंदबाजी कर रहे थे, तो पहली गेंद वाइड थी। फिर छक्का पड़ गया तब हम काफी दबाव में थे। मैं बस यही प्रार्थना कर रहा था कि अगर गेंद मेरी तरफ आई तो उन्हें दो रन नहीं लेने देना है। मैंने कभी कैच के बारे में नहीं सोचा। गेंद बहुत ऊंची गई थी।'
केरल के क्रिकेटर ने फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह को श्रेय दिया, जिन्होंने टीम को पीछे दौड़कर कैच लेने का अभ्यास कराया।
श्रीसंत ने कहा, 'मैं भाग्यशाली था कि रॉबिन सिंह हमारे फील्डिंग कोच थे और हमने पीछे दौड़ते हुए कैच पकड़ने का काफी अभ्यास किया था। तो मैंने कुछ कदम पीछे लिए और गेंद मेरे हाथों में गिरी। वैसे, एक बार गेंद मेरे हाथ में लगकर उछली थी, दूसरे प्रयास में मैंने कैच पकड़ा था।'
फाइनल में श्रीसंत काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन खर्च किए थे। हालांकि, श्रीसंत ने सोहेल तनवीर का महत्वपूर्ण विकेट लिया था, जिन्होंने दो छक्के लगाए थे।
उम्मीद है इस बार भारत जीतेगा टी20 विश्व कप: श्रीसंत
भारत ने 2007 के बाद से दोबारा टी20 विश्व कप खिताब नहीं जीता। 2014 में टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन श्रीलंका विजेता बना। श्रीसंत का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम शक्तिशाली है और खिताब जीत सकती है।
श्रीसंत ने कहा, 'हमने 2007 के बाद टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता। उम्मीद है कि यह टीम एक और विश्व कप खिताब जीतेगी, विशेषकर इसलिए क्योंकि धोनी भाई टीम के मेंटर हैं। यह देखना शानदार होगा।'