'मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया...', SRH के बल्लेबाज ने MS Dhoni को लेकर दिए गए स्टेटमेंट से किया किनारा

नितीश रेड्डी ने MS Dhoni को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई
नितीश रेड्डी ने MS Dhoni को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई

Nitish Reddy clarifies his statement regarding MS Dhoni : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने एम एस धोनी को लेकर दिए गए अपने बयान से किनारा कर लिया है। नितीश रेड्डी ने एम एस धोनी की तकनीक को लेकर बयान दिया था लेकिन अब उन्होंने इससे इंकार किया है। नितीश ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।

Ad

दरअसल नितीश रेड्डी का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने सीएसके के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की तकनीक पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था,

एम एस धोनी की बैटिंग तकनीक विराट कोहली जितनी अच्छी नहीं है लेकिन वो लेजेंड्री प्लेयर हैं, क्योंकि उन्हें अपनी ताकत और गेम प्लान के बारे में पता है। इसी वजह से वो चैंपियन बने।

पूरी कहानी सुने बिना गलत खबर फैला दी गई - नितीश रेड्डी

वहीं नितीश रेड्डी ने अब एक और बयान दिया है और इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी को लेकर उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया और उनका ये कहने का मतलब नहीं था। नितीश रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर कहा,

मैं माही भाई का हमेशा से ही काफी बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वो सवाल स्किल और माइंडसेट को लेकर था, जो सबसे अहम फैक्टर होता है। धोनी भाई का उदाहरण लेते हुए मैंने माइंडसेट का चयन किया। मेरा ये मानना है कि सफलता पाने के लिए माइंडसेट का काफी बड़ा रोल होता है। मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में जो कहा था, उसका गलत मतलब निकाल लिया गया। कुछ लोगों ने वीडियो को क्रॉप करके छोटा कर दिया। बिना पूरी कहानी सुने कोई भी गलत खबर नहीं फैलानी चाहिए।

आपको बता दें कि नितीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में उनका भी काफी बड़ा योगदार रहा था। उन्होंने कुल मिलाकर 13 मुकाबले खेले थे और इस दौरान 303 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 76 रन रहा था। सबसे अच्छी बात उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा था। इससे पता चलता है कि उन्होंने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications