SRH की फ्रेंचाइजी को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर हुआ टूर्नामेंट से बाहर; रिप्लेसमेंट के रूप में इस खिलाड़ी को मिला मौका

सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के खिलाड़ी (Photo Credit: PR)
सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के खिलाड़ी (Photo Credit: PR)

Big blow for Sunrisers Eastern Cape: दक्षिण अफ्रीका में SA20 2025 का रोमांच जारी है। अब मौजूदा सीजन धीरे-धीरे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही टीम अंतिम चार में जगह बना पाई है। अगले चरण में जाने के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न केप भी जोर लगा रही है लेकिन इस बीच टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के ऑलराउंडर पैट्रिक क्रूगर चोट के कारण शेष सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की जानकरी टीम ने खुद दी और साथ ही रिप्लेसमेंट के बारे में भी बताया।

सिर्फ एक मैच खेलकर बाहर हुए पैट्रिक क्रूगर

दक्षिण अफ्रीका के 29 वर्षीय ऑलराउंडर पैट्रिक क्रूगर SA20 2025 में सिर्फ एक मैच ही खेल पाया और अब उन्हें सीजन से बाहर होना पड़ा है। क्रूगर ने अपना एकमात्र मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ था, जहां उन्होंने 10 रन बनाए थे और गेंदबाजी नहीं की थी। तब से, उन्होंने सनराइजर्स के किसी भी मैच में भाग नहीं लिय। टीम को उम्मीद थी कि क्रूगर फिट हो जाएंगे लेकिन अब उनकी चोट ज्यादा गंभीर है और इसी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने एक खास वीडियो के माध्यम से क्रूगर को विदाई दी और उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की।

टोनी डी जॉर्जी को मिला रिप्लेसमेंट के रूप में मौका

सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट्रिक क्रूगर के बाहर होने की जानकारी को साझा करने के साथ ही उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। गत विजेता ने दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी को साइन किया है। यह एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है, क्योंकि टीम के मौजूदा ओपनर जैक क्रॉली बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में जॉर्जी के आने से सनराइजर्स हैदराबाद के पास ओपनिंग विभाग में विकल्प मौजूद रहेगा। डी जोर्जी पिछले सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेले थे, और वह 6 मैचों में केवल 61 रन ही बना सके थे। लेकिन वह तब से काफी बेहतर कर रहे हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और वनडे टीमों में जगह मिली है। अब उन्हें टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करने का मौका मिला है। अब देखना होगा कि यह बल्लेबाज इस मौके का कितना फायदा उठा पाता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications