Dispute between HCA and Sunrisers Hyderabad: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस सीजन को लेकर जैसे-जैसे मैचों का कारवां आगे की तरफ बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही रोमांच चरम पर जा रहा है। लेकिन इसी बीच इस सीजन की सबसे फेवरेट मानी जा रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। एक ऐसा बवाल कि इसके बाद बात यहां तक पहुंच गई है कि वो हैदराबाद वेन्यू को छोड़ सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच विवाद
जी हां...आईपीएल के पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद में नया बखेड़ा खला हो गया है। जहां इस फ्रेंचाइजी ने अपने मैचों को हैदराबाद से बाहर शिफ्ट करने तक की धमकी दे डाली है। दरअसल ये मामला SRH फ्रेंचाइजी और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा है। जहां ऑरेंज आर्मी की फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट एसोसिएशन पर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप लगाए हैं। जहां उनकी तरफ से बताया जा रहा है कि HCA फ्री के टिकट्स की डिमांड कुछ ज्यादा ही कर रही है और उन्हें इसके लिए खूब परेशान किया जाता है।
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की तरफ से इसकी लिखित शिकायत की गई है। जहां उन्होंने HCA के कोषाध्यक्ष सीजी श्रीनिवास राव को मेल किया और सारी बातें रखी हैं। जिसमें ये तक बोल दिया है कि HCA इसी तरह करता रहा तो वो वेन्यू को बदल देंगे।
SRH फ्रेंचाइजी का आरोप, HCA कर रहा है फ्री टिकट की ज्यादा डिमांड
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच उठे इस विवाद के बाद SRH फ्रेंचाइजी के जनरल मैनेजस श्रीनाथ सीबी ने HCA के सीजे श्रीनिवास राव को मेल किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि,
“एचसीए के अध्यक्ष द्वारा की गई ये अनप्रोफेशनल धमकियां और कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत देती हैं कि आप सनराइजर्स को अपने स्टेडियम में खेलते नहीं देखना चाहते। अगर ऐसा है तो कृपया हमें लिखित रूप में बताएं ताकि हम बीसीसीआई, तेलंगाना सरकार और अपनी प्रबंधन टीम को सूचित कर सकें कि आप हमें दूसरे वेन्यू पर भेजना चाहते हैं।”
इसके बाद उन्होंने इस मेल में आगे लिखा कि,
"हम एचसीए के साथ पिछले 12 सालों से काम कर रहे हैं और पिछले सीजन से ही ऐसा हुआ है कि हमें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ सालों से एचसीए को हम 50 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स देते आ रहे हैं जो F12A बॉक्स के हैं। ये 3900 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स का ही हिस्सा हैं। लेकिन इस साल उन्होंने कहा कि बॉक्स की क्षमता सिर्फ 30 है और उन्होंने 20 और मुफ्त टिकट की डिमांड की। जब हमें इसके बारे में पता चला तो हमने बात की।"
श्रीनाथ यहीं नहीं रूके और उन्होंने मेल में आगे लिखा कि,
"हम स्टेडियम का किराया दे रहे हैं। लेकिन पिछले मैच में इन लोगों ने F3 बॉक्स पर ताला लगा दिया और कहा कि जब तक 20 और मुफ्त टिकट नहीं मिलते हैं तब तक वो ताला नहीं खोलेंगे। इस तरह का व्यवहार हम नहीं सहने वाले हैं। पिछले दो साल से हमें धमकियां दी जा रही हैं। एचसीए के साथ जो हमने समझौता किया है उसमें 10 प्रतिशत कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स की बात कही गई है। ऐसे में हम चाहते हैं कि एपेक्स काउंसिल के सदस्य जल्द से जल्द बीच में आए और इसपर एक्शन लें।"