आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर पूरे देश में अभी से चर्चाएं शुरू हो गई है। सभी टीमों द्वारा रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद लोग अभी से इसे लेकर चर्चा करने लगे है कि कौन सी टीम ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर दाव लगाएगी। इसी महीने 19 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन से पहले अब पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ऑक्शन में बड़ी बोली लगा सकती है।
इरफान पठान ने ऑक्शन से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ‘सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी टीम है जो न्यूजीलैंड टीम के युवा आलराउंडर रचिन रविंद्र के पीछे बड़ा पैसा खर्च कर सकती हैं। रचिन के लिए उनका पहला वर्ल्ड कप शानदार गया था। उन्होंने पहले सीजन में ही 578 रन बनाए थे। रचिन ने अपने पहले वर्ल्ड कप में ही तीन शतक लगाया था। उनके लिए यह वर्ल्ड कप शानदार गया था।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि ‘सनराइजर्स हैदराबाद को एक अच्छा विकेट टेकर स्पिनर चाहिए। उनके पास आदिल रशीद थे पर वह अब टीम के साथ नहीं हैं। बेशक उनके पास मयंक मार्कण्डे हैं पर उन्हें इसके अलावा भी किसी की जरूरत है। जहां तक बल्लेबाजी की बात करें तो उनके पास वाशिंगटन सुंदर और मार्को जेनसन के रूप में दो आलराउंडर हैं जो पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और प्लेइंग 11 के साथ खेल सकते हैं। उन्हें एक बैकअप ओपनर की जरूरत है यही कारण है कि उन्हें रचिन रविंद्र की जरूरत है और उन्हें इनके पीछे जाना चाहिए।’
अब देखना दिलचस्प होगा कि रचिन रविंद्र के पीछे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऑक्शन में कितना खर्च करना चाहेगी। क्योंकि यह तो तय है कि इस युवा खिलाड़ी पर ऑक्शन में सभी टीमें बड़ी बोलियां लगाएगी।