Abhishek Sharma pet dog passes away: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हाल ही में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़ा था, जिसकी तारीफ करने पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी मजबूर हो गई थीं। इस बीच अभिषेक शर्मा के घर पर दुख का माहौल है, क्योंकि उनके करीबी का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी पहले उनकी बहन कोमल शर्मा ने दी, फिर अभिषेक शर्मा ने भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। अभिषेक शर्मा के पालतू कुत्ते का हुआ निधन दरअसल, आईपीएल 2025 के बीच अभिषेक शर्मा के पेट डॉग की मौत हो गई है। पूरा परिवार डॉगी लियो से बेहद लगाव रखता था, खासतौर पर कोमल शर्मा और अभिषेक शर्मा। कोमल शर्मा ने पेट डॉग के साथ परिवार के सदस्यों की ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है। कोमल शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘लियो, तुम मेरे जीवन में आने वाली सबसे खूबसूरत आत्मा हो। पूरी दुनिया में सबसे हो, मुझे नहीं पता कि अब तुम्हारे बिना मेरे दिन कैसे कटेंगे, लेकिन मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देना चाहती हूं – हर उतार-चढ़ाव में मेरे लिए मौजूद रहने के लिए, मेरे निरंतर, मेरे आराम, मेरे साथी बने रहने के लिए तुम मेरे छोटे बच्चे थे, और तुम हमेशा रहोगे। तुमने मुझे बहुत जल्दी छोड़ दिया, लियो तुमने मुझे बिल्कुल अकेला छोड़ दिया। लेकिन मैं जानती हूं कि आप अंत तक एक योद्धा थे। मैंने तुम्हें कोशिश करते देखा, मैंने देखा कि तुम कितना रुकना चाहते थे। लेकिन शायद आपका जाना तय था। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं, लियो शर्मा। View this post on Instagram Instagram Postलियो की मौत पर अभिषेक शर्मा ने शेयर की पोस्टवहीं अभिषेक शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लियो संग तमाम तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आपके साथ जुड़ी हर याद के लिए धन्यवाद लियो, आपको हमेशा याद किया जाएगा, आपसे प्यार करता हूं और RIP। फैंस अभिषेक शर्मा की पोस्ट पर कमेंट कर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पिछले कुछ समय से लियो की तबीयत बेहद खराब थी। वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे। वहीं अब वह दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं।