IPL 2023 के लिए लॉन्च हुई सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी, कई प्रमुख खिलाड़ी आए नजर

Nitesh
सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी हुई लॉन्च
सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी हुई लॉन्च

आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की जर्सी लॉन्च हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम की जर्सी लॉन्च की गई है। इस वीडियो में टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज उमरान मलिक और नए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल नजर आ रहे हैं।

अगर जर्सी की बात की जाए तो ये लगभग पिछले साल की ही तरह है। इसमें ब्लैक स्लीव और ऑरैंज बॉडी का कॉम्बिनेशन है। हालांकि टेक्सचर में जरूर बदलाव हुआ है। आप भी इस वीडियो में देखिए सनराइजर्स हैदराबाद की ये नई जर्सी किस तरह की है और आपको कैसी लगी।

एडेन मार्करम की अगुवाई में आईपीएल खेलने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

आईपीएल 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वाड काफी अलग नजर आएगा और इसी वजह से फैंस ये देखने के लिए काफी उत्साहित हैं कि टीम में आये नए खिलाड़ी किस तरह का खेल दिखाएंगे। हैदराबाद की टीम ने अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था और एडेन मार्करम को नया कप्तान नियुक्त किया है। एडेन मार्करम की ही कप्तानी में सनराइजर्स की टीम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग का टाइटल जीता था और इसी वजह से उन्हें अब आईपीएल में भी कप्तान बना दिया गया है। मार्करम ने आईपीएल 2022 में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

पिछले सीजन इस टीम ने शुरू में अच्छा खेल दिखाया था लेकिन उसके बाद जीत की राह से भटक गई थी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। हालांकि, फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम इस साल जबरदस्त खेल दिखाए और दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जीते।

इस सीजन भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सनराइज़र्स हैदराबाद को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स शामिल है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment