SRH vs DC Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 22:53 IST

SRH vs DC Head to Head कुल आंकड़े

मैचसनराइजर्स हैदराबाददिल्ली कैपिटल्सटाईकोई नतीजा नहीं
159600

SRH vs DC Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल

सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल की जगह
2013सनराइजर्स हैदराबाद3 विकेटदिल्ली
2013सनराइजर्स हैदराबाद6 विकेटहैदराबाद
2014सनराइजर्स हैदराबाद4 रनदुबई
2014सनराइजर्स हैदराबाद8 विकेटदिल्ली
2015दिल्ली कैपिटल्स4 रनविशाखापट्टनम
2015सनराइजर्स हैदराबाद6 रनरायपुर
2016दिल्ली कैपिटल्स7 विकेटहैदराबाद
2016दिल्ली कैपिटल्स6 विकेटरायपुर
2017सनराइजर्स हैदराबाद15 रनहैदराबाद
2017दिल्ली कैपिटल्स6 विकेटदिल्ली
2018सनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटहैदराबाद
2018सनराइजर्स हैदराबाद9 विकेटदिल्ली
2019सनराइजर्स हैदराबाद5 विकेटदिल्ली
2019दिल्ली कैपिटल्स39 रनहैदराबाद
2019दिल्ली कैपिटल्स2 विकेटविशाखापट्टनम

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए SRH vs DC Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

IPL के अब तक के 12 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं। सनराइजर्स ने इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर अपना दबदबा कायम रखा है। सनराइजर्स की टीम ने इन 15 में से 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 6 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कोई भी मुकाबला ड्रॉ या बिना किसी नतीजे के समाप्त नहीं हुआ है। आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भारी रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2013 में डेक्कन चार्जर्स की जगह अस्तित्तव में आई थी। तब से लेकर इस टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। उस वक्त टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे और इस समय केन विलियमसन हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स जो पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी, उसका प्रदर्शन आईपीएल में उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम का खिताब जीतना तो दूर, अभी तक दिल्ली एक बार भी फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई है। हालांकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में अब टीम में काफी सुधार दिखाई दे रहा है।

SRH vs DC के बीच पहला Head to Head मुकाबला 12 अप्रैल 2013 को खेला गया था। उस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 3 विकेट से मात दी थी। वहीं जब आखिरी बार 2019 के सीजन में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी तब दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी।

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन इस सीजन भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करेंगे, जिनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी अच्छा रहा था।

FAQs

A. Chennai and Hyderabad have faced each other in 23 matches in IPL. Out of these 23 games, Sunrisers have won 12 whereas Delhi have managed to win 11 games.

A. Sunrisers Hyderabad has faced DC 23 times in the past, with SRH having a slightly better head-to-head record with 12 wins compared to SRH's 11 wins.

A. In all the matches held between the two teams, Shikhar Dhawan has scored the most runs, with 575 runs so far.

A. Bhuvaneshwar Kumar has the most wickets in DC vs SRH encounters, with 17 wickets so far.

A. Rishabh Pant is the only batsman to score a century in the SRH vs DC encounters so far.

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications