SRH vs GT Match Result : आईपीएल 2025 में रविवार को एक बेहतरीन धमाकेदार मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, उप्पल में मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने ही होम ग्राउंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा। हैदराबाद को इस सीजन लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। जबकि गुजरात टाइटंस ने लगातार तीसरा मैच जीतकर जीत की हैट्रिक लगा दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टारगेट को 16.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर हुई फ्लॉप
सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन अपनी बल्लेबाजी की वजह से हार का सामना करना पड़ रहा है और इस मैच में भी ठीक वैसा ही हुआ। टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा और इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर बना ही नहीं पाई। ट्रेविस हेड 8, अभिषेक शर्मा 18 और ईशान किशन 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद पर 31 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने आखिर में आकर 9 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए तब जाकर टीम 150 का आंकड़ा क्रॉस कर पाई। वहीं मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कहर बरपा दिया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेल टीम को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी निराशाजनक रही। इस सीजन काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले जोस बटलर इस मुकाबले में खाता तक नहीं खोल पाए। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने जबरदस्त पारी खेल टीम को जीत दिला दी। शुभमन गिल ने 43 गेंद पर 9 चौके की मदद से नाबाद 61 रन बनाए और सुंदर ने 29 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 16 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए।