SRH vs KKR Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 22:58 IST

SRH vs KKR Head to Head कुल आंकड़े

मैचसनराइजर्स हैदराबादकोलकाता नाइट राइडर्सटाईकोई नतीजा नहीं
1771000

SRH vs KKR Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल

सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2013कोलकाता नाइट राइडर्स48 रनकोलकाता
2013सनराइजर्स हैदराबाद5 विकेटहैदराबाद
2014कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटहैदराबाद
2014कोलकाता नाइट राइडर्स4 विकेटकोलकाता
2015सनराइजर्स हैदराबाद16 रनविशाखापट्टनम
2015कोलकाता नाइट राइडर्स35 रनकोलकाता
2016कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटहैदराबाद
2016कोलकाता नाइट राइडर्स22 रनकोलकाता
2016सनराइजर्स हैदराबाद22 रनदिल्ली
2017कोलकाता नाइट राइडर्स17 रनकोलकाता
2017सनराइजर्स हैदराबाद48 रनहैदराबाद
2017कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटबैंगलुरु
2018सनराइजर्स हैदराबाद5 विकेटकोलकाता
2018कोलकाता नाइट राइडर्स5 विकेटहैदराबाद
2018सनराइजर्स हैदराबाद14 रनकोलकाता
2019कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटकोलकाता
2019सनराइजर्स हैदराबाद9 विकेटहैदराबाद

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए SRH vs KKR Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

srh बनाम kkr के बीच अब तक IPL में कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 बार कोलकाता नाइट राडइर्स की टीम ने जीत हासिल की है, वहीं 7 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत मिली है। इन आंकड़ों को देखकर ये पता चलता है कि केकेआर का पलड़ा सनराइजर्स के खिलाफ भारी रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2013 में डेक्कन चार्जर्स की जगह अस्तित्तव में आई थी। तब से लेकर इस टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। उस वक्त टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे और इस समय केन विलियमसन हैं।वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो इस टीम ने अभी तक 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है। 2008 में पहले सीजन से ही केकेआर ने सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है।

srh vs kkr head to head पहला मुकाबला 14 अप्रैल 2013 को खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। वहीं आखिरी बार जब इन दोनों टीमों के बीच 21 अप्रैल 2019 को हैदराबाद में मुकाबला हुआ था तो उसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आसानी से केकेआर को 9 विकेट से हरा दिया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अभी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एक बार फिर केन विलियमसन ही करेंगे।

FAQs

A. In SRH vs KKR games, David Warner has been the highest run-getter with the Australian scoring 619 runs against KKR.

A. In SRH vs KKR games, Bhuvneshwar Kumar has been the highest wicket-taker with 24 wickets to his name.

KKR is the more successful team in IPL, having won two trophies while SRH has managed to win only a single IPL trophy.

A. SRH and KKR have met 25 times in the Indian Premier League. Out of the 25 matches, KKR has won 16 and SRH has won 9 matches.

A. Two centuries have been scored, one each by David Warner and Harry Brook, in SRH vs KKR Head-to-Head.

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications