SRH vs KXIP Head to Head

Last Modified May 20, 2020 18:55 IST

SRH vs KXIP Head to Head कुल आंकड़े

मैचसनराइजर्स हैदराबादकिंग्स इलेवन पंजाबटाईकोई नतीजा नहीं
1410400

SRH vs KXIP Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल

सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2013सनराइजर्स हैदराबाद5 विकेटहैदराबाद
2013सनराइजर्स हैदराबाद30 रनमोहाली
2014किंग्स इलेवन पंजाब72 रनशारजाह
2014किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटहैदराबाद
2015सनराइजर्स हैदराबाद20 रनमोहाली
2015सनराइजर्स हैदराबाद5 रनहैदराबाद
2016सनराइजर्स हैदराबाद5 विकेटहैदराबाद
2016सनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटमोहाली
2017सनराइजर्स हैदराबाद5 रनहैदराबाद
2017सनराइजर्स हैदराबाद26 रनमोहाली
2018किंग्स इलेवन पंजाब15 रनमोहाली
2018सनराइजर्स हैदराबाद13 रनहैदराबाद
2019किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटमोहाली
2019सनराइजर्स हैदराबाद45 रनहैदराबाद

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए SRH vs KXIP Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

IPL के अब तक के 12 सीजन में srh बनाम kxip के बीच कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं। सनराइजर्स ने इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के ऊपर पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा है। सनराइजर्स की टीम ने इन 14 में से 10 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 4 मैचों में ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कोई भी मुकाबला ड्रॉ या बिना किसी नतीजे के समाप्त नहीं हुआ है। आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भारी रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2013 में डेक्कन चार्जर्स की जगह अस्तित्तव में आई थी। तब से लेकर इस टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। उस वक्त टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे और इस समय केन विलियमसन हैं। वहीं अगर किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो अभी तक टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। 2014 में टीम फाइनल तक जरुर पहुंची थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

srh vs kxip head to head पहला मुकाबला 19 अप्रैल 2013 को खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं जब आखिरी बार 29 अप्रैल 2019 को ये दोनों टीमें आमने सामने हुईं थी तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 45 रनों से बाजी मारी थी।

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन इस सीजन भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की कमान इस बार के एल राहुल के हाथ में होगी। रविचंद्रन अश्विन के दिल्ली कैपिटल्स में चले जाने की वजह से के एल राहुल कप्तानी करेंगे।

FAQs

A. David Warner has scored 700 runs in SRH vs PBKS matches, as of March 2025.

A. Bhuvneshwar Kumar has taken 26 wickets in SRH vs PBKS matches, as of March 2025.

A. SRH are the more successful team in the IPL compared to PBKS. While the Orange Army won a title in 2016, the Punjab-based team have yet to clinch the IPL trophy.

A. SRH and PBKS have face each other 23 times in the IPL, as of March 2025.

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications