Abhishek Sharma century Social media reaction viral: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला गया। पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। इस टारगेट को हैदराबाद ने आसानी से चेज कर लिया। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 40 गेंदों में शतक जड़ दिया।युवा क्रिकेटर ने एक बाद एक शानदार शॉट्स खेले। यह शतक उनके लिए काफी खास था क्योंकि यह उनके IPL करियर का पहला शतक रहा। इस मुकाबले से पहले वह संघर्ष कर रहे थे। ये इस संस्करण का तीसरा शतक है। पहला शतक भी सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन ने लगाया था। इसके बाद पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं अभिषेक शर्मा के शतक पर सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने शानदार तरीके से सेलिब्रेशन किया। जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।अभिषेक शर्मा के शतक पर काव्या मारन ने दिया स्पेशल रिएक्शनपंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शतक जड़ा, अभिषेक शर्मा के शतक के बाद काव्या मारन ने अभिषेक शर्मा की मां को गले लगाकर सेलिब्रेशन किया। काव्या मारन का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वहीं अभिषेक शर्मा से जुड़े रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर वायरल हुए मीम्सएक फैन ने अभिषेक शर्मा को लेकर मीम शेयर कर लिखा कि काव्या जी जितने आंसू उतने छक्के। दरअसल पिछले मुकाबले में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।अभिषेक शर्मा को लेकर फैन ने फनी मीम शेयर किया।एक फैन ने युवराज को लेकर मीम शेयर किया, क्योंकि अभिषेक शर्मा के क्रिकेट गुरु युवराज सिंह हैं। अभिषेक शर्मा उन्हें अपना गुरु मानते हैं और युवराज सिंह ने उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाई हैं। अभिषेक शर्मा कई बार कह चुके हैं "मैं जो कुछ भी हूं, युवराज की वजह से हूं"श्रेयस अय्यर अभिषेक शर्मा द्वारा लिखी गई बात को पढ़ने से खुद को रोक नहीं पाए।