Abhishek Sharma Century Celebration : आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। इस शतक के बाद अभिषेक शर्मा ने उसे जिस तरह से सेलिब्रेट किया, उसकी काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है। अभिषेक शर्मा ने अपनी सेंचुरी के बाद एक पर्ची दिखाई जिस पर खास चीज लिखी हुई थी और इस पर्ची पर जो चीज लिखी हुई थी उसे पढ़कर सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। अभिषेक शर्मा के इस शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया।अभिषेक शर्मा ने मात्र 40 गेंद पर जड़ा विस्फोटक शतकअभिषेक शर्मा ने अपने करियर का पहला शतक मात्र 40 गेंद पर ही जड़ दिया। उन्होंने इसके बाद पर्ची सेलिब्रेशन किया। अभिषेक शर्मा ने अपना शतक पूरा करने के बाद जो पर्ची दिखाई, उस पर लिखा हुआ था। यह 'ऑरैंज ऑर्मी के लिए है'।पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 245 रन जड़ दिए थे। ऐसा लगा कि जैसे यह टोटल चेज ही नहीं हो पाएगा। हालांकि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के इरादे कुछ और थे। दोनों बल्लेबाजों ने काफी तूफानी शुरुआत टीम को दी और उसी अंदाज में बैटिंग की जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच 12.2 ओवर में 171 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। यहीं से मैच सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ मुड़ गया।SRH ने IPL इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टोटल चेज करने का बनाया रिकॉर्डअभिषेक शर्मा को इस दौरान कई जीवनदान भी मिले और उसका उन्होंने पूरा फायदा भी उठाया। यश ठाकुर की गेंद पर वो कैच आउट हो गए थे लेकिन वो नो बॉल निकली। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 55 गेंद पर 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ट्रेविस हेड ने भी अभिषेक शर्मा का साथ काफी अच्छी तरह से दिया। ट्रेविस हेड ने मात्र 37 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी वजह से सनराइजर्स ने इस टोटल को मात्र 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।