SRH vs RCB Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 22:51 IST

SRH vs RCB Head to Head कुल आंकड़े

मैचसनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरटाईकोई नतीजा नहीं
158601

SRH vs RCB Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल

सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2013सनराइजर्स हैदराबादसुपर ओवरहैदराबाद
2013रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7 विकेटबेंगलुरु
2014रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर4 विकेटबेंगलुरु
2014सनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटहैदराबाद
2015सनराइजर्स हैदराबाद8 विकेटबेंगलुरु
2015रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6 विकेटहैदराबाद
2016रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर45 रनबेंगलुरु
2016सनराइजर्स हैदराबाद15 रनहैदराबाद
2016सनराइजर्स हैदराबाद8 रनबेंगलुरु
2017सनराइजर्स हैदराबाद35 रनहैदराबाद
2017मैच रद्दमैच रद्दबेंगलुरु
2018सनराइजर्स हैदराबाद5 रनहैदराबाद
2018रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14 रनबेंगलुरु
2019सनराइजर्स हैदराबाद118 रनहैदराबाद
2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर4 विकेटबेंगलुरु

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए SRH vs RCB Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक Head to Head कुल 15 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से 8 बार हैदराबाद ने जीत हासिल की है तो वहीं 6 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2013 में डेक्कन चार्जर्स की जगह अस्तित्तव में आई थी। तब से लेकर इस टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ही हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। उस वक्त टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे और इस समय केन विलियमसन हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात करें तो विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम को अभी भी आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। वो फाइनल तक जरुर पहुंचे हैं लेकिन खिताब कभी नहीं जीत पाए हैं। आरसीबी की टीम इस बार भी विराट कोहली की कप्तानी में मैदान में उतरेगी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन होंगे।

FAQs

A. The Sunrisers Hyderabad and the Royal Challengers Bengaluru have played 25 times against each other in the IPL games, as of March 2025.

A. The Sunrisers Hyderabad have secured 13 wins against the Royal Challengers Bengaluru, who have 11 wins in 25 games, as of March 2025.

A. Rajiv Gandhi International Cricket Stadium is the venue of the IPL games in Hyderabad.

A. The RCB home gound is M. Chinnaswamy Stadium in Bengaluru.

A. SRH defeated RCB in the 2016 IPL final to lift the trophy.

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications