श्रीलंका और बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम घोषित

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने घरेलू सीजन का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। दिसंबर 2018 से लेकर मार्च 2019 तक श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेंगी। ऐसे में इस बार न्यूजीलैंड की टीम 2018-2019 के घरेलू सत्र में सिर्फ एशियाई टीमों की ही मेजबानी करेगी। सबसे पहले श्रीलंका की टीम दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने दिसंबर में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। पहला टेस्ट 15 से 19 दिसंबर तक वेलिंगटन और दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैच 3 और 5 जनवरी को माउंट मौंगानुई और तीसरा मैच 8 जनवरी को नेल्सन में खेला जाएगा। एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। श्रीलंका के बाद भारतीय टीम पांच मैचों की एकदिवसीय और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। एकदिवसीय सीरीज 23 जनवरी से 3 फरवरी और टी20 सीरीज 6 से 10 फरवरी तक खेली जाएगी। भारतीय टीम के बाद बांग्लादेश की टीम तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाएगी। एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 13 फरवरी को नेपियर में, दूसरा मैच 16 फरवरी को क्राइस्टचर्च में और तीसरा मैच 20 फरवरी को डुनेडिन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 फरवरी से 4 मार्च तक हैमिल्टन में, दूसरा मैच 8 से 12 फरवरी तक वेलिंगटन में और तीसरा एवं आखिरी टेस्ट 16 से 20 मार्च तक क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। 2014 की ज़िम्बाब्वे सीरीज के बाद बांग्लादेश की यह तीन मैचों की पहली टेस्ट सीरीज होगी। हालाँकि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एक मैच डे-नाईट भी होने वाला था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके अलावा भारतीय महिला टीम भी तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। साथ ही उसी दौरान इंडिया ए भी तीन चार दिवसीय मैच और तीन एकदिवसीय मैच खेलने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी।

Edited by Staff Editor