भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए श्रीलंका की शुरुआती टीम का ऐलान कर दिया गया है। 20 सदस्यीय शुरुआती टीम में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और ऑल राउंडर जीवन मेंडिस को जगह दी गई है। जीवन मेंडिस की 4 साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2013 में खेला था। जबकि लसिथ मलिंगा ने अपना आखिरी टी20 मैच हाल ही में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जगह नहीं मिली। हालांकि टी20 टीम में जगह मिलने के बावजूद थिसारा परेरा को ही टीम का कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए कुछ दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर जाने से मना कर दिया था। इसकी वजह से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर वहां भेजा गया था। हालांकि भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक मजबूत टीम का चयन किया है। टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दसुन शनाका, विश्व फर्नांडो और सुरंगा लकमल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका ने अभी 20 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है लेकिन बाद में वो अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे। 20 दिसंबर को कटक में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। अभी दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला खेली जा रही है। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की थी।
इसे भी पढ़ें: एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के अब तक के न्यूनतम स्कोर
श्रीलंका की शुरुआती 20 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, दनुष्का गुनातिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुनारत्ने, निरोशन डिकवेला, चतुरुंगा डी सिल्वा, अकीला धनंजय, नुवान प्रदीप, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, सचिथ पथिराना, कुसल परेरा, लसिथ मलिंगा, जीवन मेंडिस, दसुन शनका, इसुरु उदाना और विश्व फर्नांडो।