वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम की हुई घोषणा, जयवर्धने बने कप्तान, परेरा भी शामिल

श्रीलंका अंडर-19 टीम एशिया कप में खास कमाल नहीं कर पाई थी
श्रीलंका अंडर-19 टीम एशिया कप में खास कमाल नहीं कर पाई थी

19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के बीच युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2024) शुरू होने वाला है, जिसमें कुल 16 टीमें शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका भी नजर आएगी और इसके लिए उसने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय स्क्वाड की कप्तान सिनेथ जयवर्धने को सौंपी गई है, वहीं मालशा थारुपथी को उनका डिप्टी यानी उपकप्तान नियुक्त किया गया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के 15वें संस्करण में श्रीलंका को ग्रुप सी में जगह मिली है। इस ग्रुप की अन्य तीन टीम ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे है।

स्क्वाड पर नजर डालें तो ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को बरकार रखा गया है, जो पिछले साल अंडर-19 एशिया कप में खेलते नजर आये थे। हालाँकि, उस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था और ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था।

10 जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से वर्ल्ड कप के स्क्वाड का खुलासा किया। मीडिया रिलीज में बताया गया कि श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने ICC मेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए टीम का चयन किया, जो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा। खेल और युवा मामलों के मंत्री हरिन फर्नांडो ने टीम को मंजूरी दी। टीम कल सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंकाई स्क्वाड

सिनेथ जयवर्धने (कप्तान), पुलिंदु परेरा, हीरुन कपुरुबंदरा, रविशन नेथसारा, रुसंदा गैमेज, शरुजन शनमुगनाथन, दिनुरा कालूपाहाना, मालशा थारुपथी (उपकप्तान), विश्व लाहिरू, गरुका संकेत, दुविंदु रणतुंगा, रुविशन परेरा, सुपुन वाडुगे, विहास थेवमिका, और विशेन हलंबेज

रिज़र्व खिलाड़ी: दिनुका तेनाकून, हिरन जयसुंदरा

इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डालें तो श्रीलंका ने अभी तक एक बार भी ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं जमाया है। इस बार उसका प्रयास अपनी पहली अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताबी जीत का होगा। हालाँकि, उसके लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है। टीम ने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2000 में खेले गए संस्करण में किया था, जब उसने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उसे भारत के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now