श्रीलंका ने 18 जून से ज़िम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर (World Cup Qualifier) के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को शामिल नहीं किया गया है, जिनकी इसी साल की शुरुआत में तकरीबन दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई थी।
मैथ्यूज को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कराई गई थी। उस सीरीज में खेली गई दो पारियों में उन्होंने 12 रन बनाये थे। इसके बाद अफगानिस्तान सीरीज में खेले गए एक मुकाबले में उनके बल्ले से 12 रन आये थे और बाद में दूसरे वनडे से पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।
इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में वनडे डेब्यू करने वाले मथीशा पथिराना को भी स्क्वाड में जगह मिली है। पथिराना ने आईपीएल 2023 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन वह अपने वनडे डेब्यू में काफी महंगे रहे थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास अच्छी गति के साथ-साथ यॉर्कर डालने की भी काबिलियत है और वह श्रीलंकाई टीम के लिए काफी अहम साबित होंगे।
स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आये थे। दिमुथ करुणारत्ने भी अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।
वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 19 जून से करेगी। उनका पहला मुकाबला बुलवायो में यूएई से है। हालाँकि, इससे पहले उन्हें तीन वार्म-अप मुकाबले भी खेलने हैं।
वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पैथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, धनंजया डी सिल्वा, चरित असालंका, सादीरा समरविक्रमा, चामिका करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, वानिन्दु हसारंगा, लाहिरु कुमारा, दुश्मंथा चमीरा, कसुन रजिता, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में वे टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाईं हैं। बड़ी टीमों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से दो टीम को क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।