Sri Lanka Women squad for NZ Tour: मार्च में श्रीलंका महिला टीम को न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत करनी है। इस दौरे पर श्रीलंका को पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और फिर टी20 सीरीज में भी इतने ही मैच खेलने हैं। ऐसे में इन मुकाबलों के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि, दो प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जिसमें बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा और ऑलराउंडर अमा कंचना का नाम शामिल है। इसके अलावा 2024 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के स्क्वाड का हिस्सा रहने वालीं बल्लेबाज हसिनी परेरा और कलाई की स्पिनर शशिनी गैम्बिनी को भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका ने युवा खिलाड़ियों को किया शामिल
श्रीलंका ने अपने स्क्वाड से कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया है तो कुछ युवाओं को मौका भी दिया है। इस वर्ष अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाली मनुडीना नायक्कारा और रश्मिका सेववंडी को भी स्क्वाड में जगह मिली है। नानायक्कारा को पहली बार श्रीलंका की सीनियर टीम में मौका मिला है, जबकि सेववंडी को पिछले वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 मैचों के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। 23 वर्षीय चेतना विमुक्ति टीम में एक और अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि इमेशा दुलानी और कौशिनी नुथ्यांगना ने पांच-पांच मैच खेले हैं, वहीं साचिनी निसांला के पास 19 मैचों का अनुभव है।
श्रीलंका की टीम 22 फरवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। टीम को 27 और 28 फरवरी को लिंकन में दो वार्म-अप मैच खेलने हैं। इसके बाद वनडे सीरीज 4 मार्च को नैपियर में शुरू होगी। अन्य दो वनडे 7 और 9 मार्च को नेल्सन में खेले जाएंगे। वहीं 14 और 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में पहले दो टी20 मैचों होंगे, जबकि 18 मार्च को डुनेडिन में दौरे का समापन होगा।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समाराविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, मनुदी नानायक्कारा, इमेशा दुलानी, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला, कौशिनी नुथ्यांगना, इनोशी प्रियदर्शिनी, सुगंधिका कुमारी, रश्मिका सेववंडी, चेतना विमुक्ति