श्रीलंका ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर हराकर वनडे सीरीज जीती

श्रीलंका की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मैच जीता
श्रीलंका की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मैच जीता

श्रीलंका ने चौथे वनडे (SL vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त दर्ज की। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम 49 ओवर में 258 पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 254 रन पर आउट हो गई।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। डिकवेला 1 और पथुम निसंका 13 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद कुसल मेंडिस भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल स्थिति में टीम को धनंजय डी सिल्वा और असलंका ने संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस बीच डी सिल्वा 60 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि असलंका अपना शतक होने के बाद भी खेलते रहे। इस दौरान श्रीलंका के विकेट गिरते रहे। असलंका ने शतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वह 110 रन बनाकर आउट हुए। हसारंगा 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह श्रीलंकाई टीम 49 ओवर में 258 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस, मिचेल मार्श और कुहनेमन को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने फिंच का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद वॉर्नर और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। मार्श 26 रन बनाकर आउट हो गए। लैबुशेन 14 और एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि वॉर्नर एक छोर पर फिफ्टी जड़कर खड़े थे। उनका साथ ट्रेविस हेड ने दिया। वह 27 रन बनाकर चलते बने। वॉर्नर अपने शतक के करीब जाकर 99 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहां से मैच का पासा पलटा और श्रीलंका ने वापसी की। अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम के 9 बल्लेबाज आउट हो गए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी। कुहनेमन ने अंतिम ओवर की 5 गेंद में 14 रन बना दिए लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पारी 254 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा, करुणारत्ने और वैंडर्से ने 2-2 विकेट झटके। घर में श्रीलंका की तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है।

Quick Links