श्रीलंका की टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप में एक और जबरदस्त जीत, पापुआ न्यू गिनी को हराया 

श्रीलंका की टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप में लगातार दूसरी जीत
श्रीलंका की टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप में लगातार दूसरी जीत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) वॉर्म अप मैच में श्रीलंका ने पापुआ न्यू गिनी को 39 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 162/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 123/7 का स्कोर ही बना सकी। पहल वॉर्म अप मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया था, वहीं पापुआ न्यू गिनी को आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की तरफ से पैथुम निसांका ने 73 और अविष्का फर्नांडो ने 61 रनों की बेहतरीन पारियां खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी कभी जीत के आसपास जाती भी नहीं दिखी और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा और दुश्मांथा चमीरा ने दो-दो एवं दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने और महीश थिकशाना ने एक-एक विकेट लिया।

टी20 वर्ल्ड कप में 17 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी का पहला मुकाबला ग्रुप बी में ओमान और 18 अक्टूबर को श्रीलंका का पहला मुकाबला ग्रुप ए में नामीबिया के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के पहले राउंड में श्रीलंका की टीम ग्रुप ए में नीदरलैंड्स, आयरलैंड और नामीबिया के साथ है, वहीं पापुआ न्यू गिनी की टीम ग्रुप बी में ओमान, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के साथ है।

Quick Links

Edited by Prashant