श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारतीय टीम (Indian World Cup) के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि अपने कंडीशंस में इंडियन टीम काफी खतरनाक साबित हो सकती है और वो टाइटल जीत सकते हैं। दसुन शनाका के मुताबिक भारत के पास वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी चुने गए हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को भी सेलेक्ट किया गया है। इसके अलावा स्पिनर्स में कुलदीप यादव भी शामिल हैं। तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम के तीन प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। शार्दुल ठाकुर चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में हैं।
भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है - दसुन शनाका
दसुन शनाका के मुताबिक अपने कंडीशंस में भारत के पास एक बेहतरीन मौका है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर के मौके पर उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि एडवांटेज या फिर कोई और ऐसी बात है। जब आप एक बार इंडिया जाते हैं तो आपको पता होता है कि वहां पर बैटिंग वाली पिचें हैं। सभी टीमों के पास अच्छा मौका है। भारत के पास ज्यादा बेहतर मौका है क्योंकि वो अपने कंडीशंस को अच्छी तरह से समझते हैं। इसके अलावा उनके पास बेहतरीन प्लेयर भी हैं।
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। अगर बारिश की वजह से आज मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व डे भी रखा गया है।