चैंपियंस ट्रॉफी अब इनके हाथ से निकल गई है...प्रमुख टीम को लेकर ओपनर का बड़ा बयान

England v Sri Lanka - ICC Men
England v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

श्रीलंका टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में काफी खराब रहा और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद श्रीलंका की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की रेस से बाहर हो गई है।

वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बैंगलोर में 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 46.4 ओवर में सिर्फ 171 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसके जवाब में कीवी टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही टार्गेट को हासिल कर लिया। इस बेहतरीन जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्युसन के अलावा रचिन रविंद्र ने भी 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

चैंपियंस ट्रॉफी को अलविदा कहना होगा - आकाश चोपड़ा

श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप 2023 में 9 में से केवल 2 ही मुकाबले जीत पाई और इसी वजह से अब वो पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से भी बाहर हो गए हैं। आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

श्रीलंका की स्थिति काफी साधारण रही है। मुझे लगता है कि अब वो चैंपियंस ट्रॉफी को अलविदा कह देंगे क्योंकि वो 9वें नंबर पर हैं और इसी वजह से अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संभव ही नहीं है। अब वो इससे आगे नहीं जाने वाले हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने सारे मैच खेल लिए हैं।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें ही क्वालीफाई करेंगी और श्रीलंका 9वें पायदान पर मौजूद है। ऐसे में वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now