Chris Silverwood resigns From Sri Lanka Head Coach Position : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फैमिली का हवाला देते हुए श्रीलंका टीम की कोचिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले महेला जयवर्द्धने ने भी क्रिकेट सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था। अब सिल्वरवुड ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है और ये श्रीलंका टीम के लिए बड़ा झटका है।
दरअसल श्रीलंका टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अच्छा नहीं रहा। टीम ने ग्रुप स्टेज में कुल मिलाकर 4 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत मिली थी और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।
क्रिस सिल्वरवुड ने निजी कारणों की वजह से दिया इस्तीफा
यही वजह है कि क्रिस सिल्वरवुड ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। बोर्ड ने कहा,
क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका नेशनल टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल टीम का कोच होने की वजह से काफी लंबे समय तक अपने लोगों से दूर रहना पड़ता है। अपनी फैमिली से काफी देर तक मैंने इस बारे में बातचीत की और अब काफी दुखी मन से मुझे ये बताना पड़ रहा है कि अब मेरे घर लौटने और फैमिली के साथ समय बिताने का वक्त है।
क्रिस सिल्वरवुड की कोचिंग में श्रीलंका ने जीता था एशिया कप का खिताब
क्रिस सिल्वरवुड की अगर बात करें तो वो काफी लंबे समय से श्रीलंका टीम के साथ जुड़े हुए थे। उनकी अगुवाई में श्रीलंका ने 2022 में हुए टी20 एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया था। ये उनके कोचिंग कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि थी। इसके अलावा टीम ने 2023 के एशिया कप फाइनल में भी जगह बनाई थी, जहां उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा सिल्वरवुड की ही कोचिंग में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के किलाफ अपने होम ग्राउंड में वनडे सीरीज अपने नाम की थी। जबकि बांग्लादेश में जाकर टेस्ट सीरीज भी जीता था।