Free Entry in Asia Cup: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसे क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। इस मुकाबले की घोषणा के साथ ही इसके टिकट चंद मिनट में बिक जाते हैं। फैंस स्टेडियम में जाकर यह मुकाबला देखने के लिए टिकट के लिए बड़ी रकम भी चुकाने को तैयार रहते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीम इस महीने 19 जुलाई को एक दूसरे भिड़ने वाली हैं। इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल फैंस फ्री में स्टेडियम के अंदर जाकर यह हाईवोल्टेज मुकाबला देख सकते हैं।
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
श्रीलंका में आगामी 19 जुलाई से महिला एशिया कप का आगाज होना है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होना है। इस मुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच में फैंस फ्री में एंट्री कर पाएंगे उन्हें स्टेडियम के अंदर जाने के लिए कोई टिकट खरीदना नहीं होगा।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, ‘सभी मैचों का इंटरनेशनल प्लेटफार्मों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और स्टेडियम को मैच देखने के लिए जनता के लिए फ्री में खुला रखा जाएगा।’ एशियाई क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका क्रिकेट के उपाध्यक्ष रविन विक्रमरत्ने को टूर्नामेंट का डायरेक्टर बनाया है। विक्रमरत्ने ने कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट एशियाई क्रिकेट परिषद के सहयोग से, एक बहुत सफल टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना रही है। इस टूर्नामेंट के सफल परिणाम से वर्ल्ड लेवल पर महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
महिला एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, यूएई, नेपाल और मलेशिया की टीम भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, यूएई और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीम शामिल हैं। टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे में फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी।