श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुनातिलका (Danushka Gunathilaka) के लिए रेप के आरोपों से बरी होने के बाद एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lankan Cricket Board) इस खिलाड़ी पर लगे सभी तरह के बैन हटाने की घोषणा की है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि गुनातिलका पर ऑस्ट्रेलिया में लगे आरोपों की जांच के लिए जो स्वतंत्र जांच कमिटी बनाई गई थी। उन्होंने गुनातिलका पर लगे बैन को पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जिला न्यायालय ने गुनातिलका पर लगे सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया था जिसके बाद वह लंबे समय बाद 3 अक्टूबर को श्रीलंका लौट पाए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने ऑस्ट्रेलिया में दनुष्का गुनातिलका को यौन उत्तपीड़न के आरोप में गिरफ्तारी की जानकारी के बाद, उन्हें क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से बैन कर दिया था। उन पर लगा यह बैन कानूनी कार्यवाही के परिणाम तक था।
गुनातिलका को अपने ऊपर लगे आरोप की जांच और यात्रा पर लगे बैन के कारण उन्हें 11 महीने ऑस्ट्रेलिया में गुजारने पड़े। हालांकि, उन्होंने कानूनी लड़ाई पूरी की और आखिर में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया गया। श्रीलांकाई बल्लेबाज पर लगे बैन के हटने के बाद, यही उम्मीद लगाई जा रही है कि यह स्टार खिलाड़ी अब क्रिकेट के मैदान पर जल्दी ही वापसी करेगा।
गुनातिलका श्रीलंका के प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। 32 वर्षीय खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम के लिए 8 टेस्ट मैच, 47 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुका है। टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 299, वनडे में 1601 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 741 रन दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में गुनातिलका ने दो शतक भी लगाए हैं। उनके ये दोनों शतक वनडे फॉर्मेट में आये हैं।