श्रीलंका का पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हुआ हादसे का शिकार, रोड एक्सीडेंट में हुए घायल

लाहिरु थिरिमाने हादसे का शिकार (Photo Credit - adaderana.lk)
लाहिरु थिरिमाने हादसे का शिकार (Photo Credit - adaderana.lk)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर लाहिरु थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। उनके कार की तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। ये हादसा 14 मार्च को अनुराधापुरा के थीरापन्ने एरिया में हुआ। पुलिस के मुताबिक थिरिमाने को हल्की चोट आई है और उन्हें अनुराधापुरा के टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

खबरों के मुताबिक लाहिरु थिरिमाने की कार पहले एक लॉरी से टकराई और इसी वजह से उनकी कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क हादसे की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर लगता है कि भयानक एक्सीडेंट हुआ है।

लाहिरु थिरिमाने को ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी है - रिपोर्ट

हालांकि खबरों के मुताबिक थिरिमाने को हल्की चोट ही आई है और कोई बहुत ज्यादा चोट उन्हें नहीं लगती है। ये उनकी फैमिली और शुभचिंतकों के लिए काफी राहत की खबर है। थिरिमाने ने 2022 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वो गेम से दूर ही रहते हैं।

आपको बता दें कि थिरिमाने इस वक्त श्रीलंका में आयोजित लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे थे। वो इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह की अगुवाई वाली न्युयॉर्क सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी टीम को बुधवार को खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा।

कैंडी सैंप आर्मी ने न्युयॉर्क को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्युयॉर्क सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स की टीम ने 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में कैंडी सैंप आर्मी ने 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। केविन ओ ब्रायन को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लाहिरु थिरिमाने ने इस मुकाबले में 18 रन बनाए। अब वो अगले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now