श्रीलंकाई खिलाड़ी के ऊपर हुई बड़ी कार्रवाई, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में की थी ये हरकत

वनिंदू हसरंगा के ऊपर हुई बड़ी कार्रवाई
वनिंदू हसरंगा के ऊपर हुई बड़ी कार्रवाई

श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के ऊपर आईसीसी का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने अंपायर के फैसले के खिलाफ असहमति जताई थी।

वनिंदू हसरंगा को प्लेयर्स और प्लेयर्स सपोर्ट पर्सनल से जुड़े आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इस आर्टिकल के तहत किसी भी मुकाबले में अंपायर के फैसले के खिलाफ आवाज उठाना शामिल होता है। अगर प्लेयर ऐसा करता है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा लगाए गए सैंक्शन को वनिंदू हसरंगा ने स्वीकार कर लिया और इसी वजह से औपचारिक सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी। मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा हसरंगा को एक डिमेरिट प्वॉइंट भी दिया गया है।

नजीबुल्लाह जादराण को नॉट आउट दिए जाने से नाराज थे वनिंदू हसरंगा

ये घटटना अफगानिस्तान की पारी के दौरान की है जब 26वें ओवर में हसरंगा की गेंद पर नजीबुल्लाह जादराण को आउट दे दिया गया। हालांकि इसके बाद जादराण ने रिव्यू लिया। हालांकि थर्ड अंपायर के पास फैसले को पलटने का कोई ठोस सबूत नहीं था लेकिन इसके बावजूद नजीबुल्लाह को नॉट आउट करार दे दिया गया और हसरंगा इस फैसले से खुश नहीं दिखे।

आपको बता दें कि श्रीलंका ने इस मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के शतक की मदद से 8 विकेट पर 313 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 314 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इब्राहिम जादरान ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 138 गेंद पर 15 चौके और 4 छक्के की मदद से 162 रनों की मैराथन पारी खेली लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links