श्रीलंका के 40 खिलाड़ियों ने बोर्ड से फिक्सिंग के आरोपों की जाँच के लिए कहा

Rahul

श्रीलंका के 40 कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एक लेटर लिखते हुए श्रीलंका पूर्व तेज गेंदबाज प्रमोदय विक्रमसिंघे द्वारा लगाये गए फिक्सिंग के आरोपों की जाँच के लिए पूछा है। इस साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगाये गए थे। पूर्व चयनकर्ता विक्रमसिंघे ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे मैच में टीम की हार पर संदेह करते हुए, फिक्सिंग के आरोपों को लगाया था। श्रीलंकाई टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चौथा वनडे डकवर्थ लुईस के कारण हार गई थी और साथ में उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ी। श्रीलंका टीम ने पहली बार ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कोई सीरीज हारी थी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लिखे गए इस लेटर पर टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल और एकदिवसीय कप्तान उपुल थरंगा सहित 40 कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के हस्ताक्षर मौजूद थे, जिस पर लिखा था कि इतने गंभीर आरोपों पर जल्द से जल्द करवाई की जाए। इस लेटर को बोर्ड तक पहुँचाने के लिए पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सलाह दी, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। विक्रमसिंघे ने अपने शक के घेरे में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को लिया था, उन्होंने कहा था कि जब मैच में आपके अहम गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जरूरत थी, तो कप्तान ने यह फैसला क्यों नहीं लिया। इस बात को जवाब देते हुए 40 खिलाड़ियों में से एक श्रीलंकाई ख़िलाड़ी ने कहा कि एक कप्तान के रूप में आपको तुरंत फैसले लेने होते हैं। एक कप्तान अपने विश्वास को बनाये रखते हुए खेल में नई चीजों को खोजता है। कभी यह रणनीति काम आती है, तो कभी नहीं आती। यही खेल का भाग होता है, इस तरह के आरोपों से भविष्य के कप्तानों को फैसले लेने पर सोच विचार करना होगा, जो खेल और खिलाड़ियों के लिए बिलकुल सही नहीं है। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बोर्ड को लेटर लिखते हुए जल्द से जल्द फिक्सिंग के आरोपों को खोजने के लिए कहा है, जिससे श्रीलंकाई टीम की छवि साफ़ हो सके और भविष्य में वह दोबारा से अपना पुराना प्रदर्शन करती हुई नजर आये।