....एक ऐसा टेस्ट मैच जहां बन गए करीब-करीब 1000 रन, भारतीय गेंदबाजों की जमकर लगी थी क्लास; देखें पूरा स्कोरकार्ड

सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के विशाल स्कोर में अहम योगदान दिया था (Photo Credit: X/@TILsports, @HistoryCeylon)
सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के विशाल स्कोर में अहम योगदान दिया था (Photo Credit: X/@TILsports, @HistoryCeylon)

Sri Lanka vs India Colombo Test: 6 अगस्त दिन श्रीलंका क्रिकेट के लिए गौरव का दिन है, क्योंकि इसी दिन टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसे तोड़ना आज के समय में लगभग नामुमकिन है। हम बात कर रहे हैं, साल 1997 में कोलंबो में खेले गए श्रीलंका बनाम भारत टेस्ट मुकाबले के की, जिसमें मेजबान टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी और एक पारी में लगभग 1000 रन बना दिए थे।

भारतीय टीम ने अगस्त 1997 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा किया था। इस सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और मेजबान टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।

भारत ने बनाया 500 से ज्यादा का स्कोर

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 537 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू (111 रन), कप्तान सचिन तेंदुलकर (143 रन) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (126 रन) ने शतकीय पारियां खेली थी, जबकि राहुल द्रविड़ (69) ने अर्धशतक लगाया था।

श्रीलंका ने बनाया टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर

ऐसा लगा था कि कोलंबो की पिच पर यह अच्छा स्कोर होगा और भारतीय गेंदबाज इतने ज्यादा रन बनाने में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देंगे, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल थी। क्योंकि मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त पलटवार किया और इतिहास रच दिया। श्रीलंका ने सिर्फ एक पारी खेली और उसमें 6 विकेट खोकर 952 रन बना दिए। इस तरह मुकाबला ड्रॉ हो गया।

श्रीलंका की पारी का हाल

श्रीलंका की तरफ से ओपनर सनथ जयसूर्या ने 578 गेंदें खेलकर 36 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 340 रन की लाजवाब पारी खेली थी, जबकि रोहन महामना ने 561 गेंदों पर 27 चौकों की मदद से 225 रन बनाए थे। वहीं, अरविंद डी सिल्वा ने भी 126 रन बनाए थे। इसके अलावा, कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 88 और डेब्यूटांट महेला जयवर्धने ने भी 66 रन की पारी खेली थी। वहीं, अन्य तीन बल्लेबाजों ने भी योगदान दिया था।

आप भी देखिये मैच का स्कोरकार्ड:

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now