आईपीएल (IPL) के बचे हुए मैचों को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई की मदद करने की इच्छा जताई है। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने बचे हुए 31 मैचों को सितम्बर में श्रीलंका में आयोजित कराने का ऑफर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि हम अपना टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग आयोजित कराने के बाद आईपीएल आयोजन करवा सकते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट की मैनेजिंग समिति के मुखिया अर्जुना डी सिल्वा ने कहा कि हाँ, हम निश्चित रूप से सितंबर के महीने में आईपीएल की मेजबानी के लिए एक विंडोकी प्रदान कर सकते हैं। हम सुन रहे हैं कि यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) उनका एक विकल्प है लेकिन श्रीलंका को सभी कारणों से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम जुलाई-अगस्त में लंका प्रीमियर लीग (LPL) की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं और सितंबर में आईपीएल के लिए मैदान और अन्य बुनियादी ढांचा तैयार हो जाएगा।
आईपीएल के लिए कई विकल्प
यूएई में पिछले साल आईपीएल काफी सफल रहा था और बीसीसीआई ने इसे बायो बबल में बेहतरीन तरीके से कराया था। इस बार भी एक विकल्प यूएई है और खबरों के अनुसार इंग्लैंड से भी आयोजन का ऑफर मिला है। हालांकि बीसीसीआई ने इस बारे में कोई जल्दीबाजी नहीं करने का निर्णय लिया है।
आईपीएल 2021 सीजन में 29 मैच खेले गए थे और कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चतकाल के लिए स्थगित करना पड़ा। हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में आयोजित किया जा सकता है। ऐसे में बीसीसीआई को एक विंडो की तलाश होगी। अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड से भी आईपीएल के लिए बात करनी होगी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के मैच होने की स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों को आने में परेशानी होगी। देखना होगा कि बोर्ड आगे क्या निर्णय लेगा।