ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 6 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (SL vs ZIM) से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ओपनर पैथुम निसांका (Pathum Nissanka) बाहर हो गए हैं। निसांका को डेंगू इन्फेक्शन की आशंका के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अगर उन्हें डेंगू से संक्रमित पाया जाता है, तो फिर वह टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए पैथुम निसांका के हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि पैथुम निसांका को डेंगू के संदिग्ध संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खिलाड़ी को आगे के प्रबंधन के लिए भर्ती किया जाता है, जिसकी वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो जाएगा।
पैथुम निसांका का बाहर होना श्रीलंका के लिए निश्चित रूप से बड़ा झटका है, क्योंकि वह पिछले साल जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे और उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने साल 2023 में 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाये। निसांका ने 29 मैचों में 44.26 की औसत से 1151 रन बनाये, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल रहे। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी चार पारियों में उनका औसत 80 से ज्यादा का है और 247 रन दर्ज हैं।
वनडे सीरीज के लिए पैथुम निसांका की रिप्लेसमेंट के रूप में 19 वर्षीय शेवोन डेनियल को शामिल किया गया है। डेनियल ने श्रीलंका के लिए अभी तक कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। हालाँकि, वह एक टी20 मुकाबला जरूर खेल चुके हैं, जो उन्होंने एशियन गेम्स में पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
डेनियल आमतौर पर ओपनिंग बल्लेबाज हैं लेकिन अविष्का फर्नांडो और कप्तान कुसाल मेंडिस भी ओपनर हैं, ऐसे में शनिवार को होने वाले पहले वनडे के लिए प्लेइंग XI में उनकी जगह पक्की नहीं है। मेजर क्लब लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के लिए ओपनिंग करते हुए डेनियल ने अपनी सबसे हालिया लिस्ट ए पारी में अर्धशतक बनाया।