श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से अपना आखिरी मैच खेलने का अनुरोध किया था, लेकिन उनका अनुरोध स्वीकार नहीं हो पाया। चयनकर्ताओं ने साफ़ किया कि वे ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुन सकते हैं जिन्होंने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट नहीं खेला हो। इसी वजह से उनको टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है।
दायें हाथ के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा श्रीलंका की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2014 में भारत को हराकर टी-20 विश्व कप जीता था। उन्होंने फाइनल मैच में अपने 4 ओवरों में 29 रन दिए थे और युवराज सिंह का महत्वपूर्ण विकेट लिया था। 37 वर्षीय कुलसेकरा पिछले दो सालों से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। कुलसेकरा की गेंद पर ही एम एस धोनी ने छक्का लगाकर भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताया था।
यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
कुलसेकरा ने अपना एकदिवसीय पर्दापण साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। दूसरी तरफ उन्होंने अपना टेस्ट पर्दापण 2005 में नेपियर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने श्रीलंका के लिए 184 एकदिवसीय मैच खेले और 4.90 की शानदार इकोनॉमी रेट से 199 विकेट लिए। वहीं 58 टी-20 मैचों में उन्होंने 66 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 21 टेस्ट में 48 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें टेस्ट मैच में इतनी सफलता हासिल नहीं हुई।
आपको बता दें कि दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने भी हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच उनके करियर का आखिरी एकदिवसीय मैच होगा। उसके बाद वो सिर्फ टी20 क्रिकेट ही खेलेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।