वानिन्दु हसारंगा की वर्ल्ड कप के लिए उपलब्धता को लेकर आया अहम अपडेट, श्रीलंका के मेडिकल पैनल ने दी जानकारी 

New Zealand v Sri Lanka - 2nd T20
New Zealand v Sri Lanka - 2nd T20

स्टार लेग स्पिनर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) को लेकर हाल ही में रिपोर्ट्स आईं थी कि वो आगामी वनडे वर्ल्ड से बाहर हो गए हैं लेकिन श्रीलंका ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। श्रीलंकाई टीम इस उम्मीद में है कि हसारंगा अभी भी वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। दाएं हाथ का लेग स्पिनर अपनी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की बेहद अहम कड़ी है और इसी वजह से उनकी उपलब्धता को लेकर श्रीलंका अंतिम समय तक इंतजार कर रही है।

हसारंगा को लंका प्रीमियर लीग के हालिया सीजन के प्लेऑफ के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी की समस्या हुई थी। इसकी वजह से वह एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे, जहाँ उनकी टीम को फाइनल में भारत ने 10 विकेट से मात देकर आठवीं बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया था।

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में श्रीलंका को अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है लेकिन उससे पहले 28 सितम्बर तक उन्हें अपनी टीम का ऐलान करना होगा। अभी तक श्रीलंका और बांग्लादेश ने ही आगामी आईसीसी इवेंट के लिए अपनी टीम घोषित नहीं की है।

मौजूदा स्थिति के आधार पर हसारंगा के खेलने की उम्मीद कम है - अर्जुन डी सिल्वा

श्रीलंका अपनी टीम की घोषणा करने से पहले इस बात की संभावना तलाश रहा है कि वानिन्दु हसारंगा कम से कम टूर्नामेंट के अहम मैचों के लिए उपलब्ध हो सकें।

हालाँकि, श्रीलंका मेडिकल पैनल प्रमुख अरविन्द डी सिल्वा के मुताबिक अभी की स्थिति के हिसाब से स्टार गेंदबाज के वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना कम ही है। उन्होंने द संडे टाइम्स न्यूजपेपर को बताया,

हम यह देखने के लिए विदेशी डॉक्टरों से परामर्श कर रहे हैं कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है या नहीं। अगर सर्जरी होगी तो वह कम से कम तीन महीने के लिए बाहर रहेंगे। इस समय स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और उनके वर्ल्ड कप खेलने की संभावना बहुत कम है। चूंकि वह हमारे आक्रमण में एक अहम भूमिका रखते हैं, इसलिए हम अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं कि हम कम से कम महत्वपूर्ण मैचों के लिए उनकी सेवाएं कैसे प्राप्त कर सकते हैं। यह सब उस सलाहकार की राय पर ही निर्भर करेगा, जिसे हम उनकी रिपोर्ट दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।

Quick Links