इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के पहला एकदिवसीय मैच हारने की वजह से श्रीलंका ने 2019 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2019 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के हारने की वजह से श्रीलंका को सीधे विश्व कप का टिकट मिल गया है। वेस्टइंडीज के इंग्लैंड के खिलाफ हारने का मतलब ये हुआ कि कैरिबियाई टीम अब 30 सितंबर तक श्रीलंका के 86 प्वाइंट से आगे नहीं जा सकती है। इसलिए श्रीलंका अब विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 8वीं टीम बन गई है। एकदिवसीय टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज के अभी 78 अंक हैं। अगर वेस्टइंडीज की टीम 2019 विश्व कप में खेलना चाहती है तो उसे अगले साल होने वाले विश्व कप क्वालीफायर में शीर्ष दो में जगह बनानी होगी। वहीं श्रीलंकाई टीम अब इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के साथ आ खड़ी हुई है। आईसीसी के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने कहा कि ' इसमें कोई छिपाने वाली बात नहीं है कि हम इस समय कठिन दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन मैं हमारे फैंस का तहेदिल से शुक्रिया करना चाहुंगा जिन्होंने बुरे दौर में हम पर भरोसा बनाए रखा'। थरंगा ने कहा कि ' आईसीसी के टूर्नामेंट में श्रीलंका टीम हमेशा से अच्छा खेली है और मैं एक बार से उसी चीज को साबित करना चाहता हूं। विश्व कप को लेकर हमारी स्पष्ट योजना है और अपनी एक-एक मंजिल को पाने के लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे'। वेस्टइंडीज की टीम को अब क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। जिसमें अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमें हैं। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शीर्ष की जो दो टीमें रहेंगी वो ही 2019 के विश्व कप में हिस्सा ले पाएंगी। क्वालीफायर मुकाबले अगले साल 30 मई से 15 जुलाई तक यूके में खेले जाएंगे। आपको बता दें श्रीलंका टीम भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर सकती थी लेकिन 5-0 से एकदिवसीय सीरीज हारने के बाद उसे वेस्टइंडीज की हार जीत पर निर्भर रहना पड़ा।