Sri Lanka records their lowest test innings total: श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। इस सीरीज के पहला मैच डरबन में हो रहा है। पहले दिन पूरा खेल नहीं हो पाया था लेकिन दूसरे दिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी और इसका सबसे बड़ा नुकसान श्रीलंका को उठाना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका को 191 के स्कोर पर ढेर करने के बाद, उम्मीद थी कि श्रीलंका मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर लेगी लेकिन बल्लेबाजी के दौरान फ्लॉप शो देखने को मिला और पूरी टीम सिर्फ 42 रन बनाकर ढेर हो गई। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन का कहर देखने को मिला जिन्होंने फाइव विकेट हॉल लेते हुए 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
श्रीलंका ने पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का तोड़ा अपना 30 साल पुराना रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतने के फैसले का पूरा फायदा उठाया और गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 200 के अंदर ही ढेर कर दिया। इसके बाद, बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन फिर जो हुआ उसकी कल्पना शायद ही टीम ने की होगी। श्रीलंका ने पारी की शुरुआती 10 ओवर में ही अपने चार विकेट गंवा दिए। इस दौरान दिमुथ करुणारत्ने (2), पथुम निसांका (3) और दिनेश चंडीमल अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
पांचवें विकेट के रूप में श्रीलंका के लिए हाल के समय में रनों की झड़ी लगाने वाले कामिन्दु मेंडिस आउट हुए, जो सिर्फ 13 रन ही बना पाए। इसके बाद, पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा और पूरी टीम 42 के स्कोर पर ढेर हो गई। यह श्रीलंका का टेस्ट इतिहास में एक पारी में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने साल 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में अपने सभी विकेट खोकर 71 रन बनाए थे।
मार्को यानसेन ने सिर्फ 6.5 ओवर में किया काम तमाम
श्रीलंका की पारी को सस्ते में ढेर करने का श्रेय मार्को यानसेन को जाता है। यानसेन ने सिर्फ 6.5 ओवर में एक मेडन डालते हुए 13 रन खर्च किए और सात विकेट अपने नाम किए, जो उनका टेस्ट करियर में पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। उनके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने दो और कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।