CWC 2023: भारत के खिलाफ मामूली स्कोर पर आउट हुई श्रीलंका, वर्ल्‍ड कप इतिहास में दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

India Cricket WCup
श्रीलंकाई टीम ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर किया

श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने गुरुवार को वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेगी। कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के नेतृत्‍व वाली श्रीलंकाई टीम मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर शर्मसार हुई। टूर्नामेंट के 33वें मैच में श्रीलंका को भारत (India Cricket Team) के हाथों 302 रन की विशाल अंतर से पराजय झेलनी पड़ी।

Ad

बता दें कि भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ श्रीलंका के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

श्रीलंका पूर्ण-कालिक टीमों में वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम बन गई है। श्रीलंका ने बांग्‍लादेश को पीछे छोड़ते हुए यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।

श्रीलंकाई टीम महज 55 रन पर ऑलआउट हुई, जो कि पूर्णकालिक टीम का वर्ल्‍ड कप में सबसे कम स्‍कोर है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्‍लादेश के नाम दर्ज था। 2011 वर्ल्‍ड कप में मीरपुर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बांग्‍लादेश की टीम महज 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। बांग्‍लादेश ने इस मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की थी। वेस्‍टइंडीज ने 12.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस तरह कैरेबियाई टीम ने 226 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मैच जीता था

इस शर्मनाक लिस्‍ट में पाकिस्‍तान का नाम भी शामिल है। 1992 वर्ल्‍ड कप में एडिलेड में पाकिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ सिर्फ 74 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उल्‍लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट का 13वां मैच था, जिसमें पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 40.2 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हुई।

इसके बाद इंग्‍लैंड की टीम ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 24 रन बनाये लेकिन खेल आगे संभव नहीं हुआ और मैच बिना नतीजे के ही समाप्त हुआ था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications