श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ग्रुप ए के अपने निर्णायक मुकाबले से पहले जोरदार झटका लगा है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक प्रमुख तेज गेंदबाज दुश्मांथा चमीरा (Dushmantha Chameera) पिंडली में चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। चमीरा इससे पहले एशिया कप में भी पिंडली की चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे। मगर फिट होने के बाद उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया था।
श्रीलंका को टूर्नामेंट के सुपर-12 चरण में क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड्स को हर हाल में मात देना जरूरी है। चमीरा ने मंगलवार को यूएई के खिलाफ 15 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन चोटिल होने के कारण अपना गेंदबाजी स्पेल पूरा नहीं डाल सके थे।
श्रीलंकाई टीम के मेडिकल ऑपरेशंस पर ध्यान देने वाले प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्वा ने बाद में पुष्टि की थी कि चमीरा अब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे और शेष टूर्नामेंट में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि वह शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंकाई टीम पहले ही दनुष्का गुनाथिलाका और प्रमोद मधुशन की चोटों से चिंतित है। मेडिकल टीम उम्मीद कर रही है कि मधुशन की चोट गंभीर नहीं हो। गुनाथिलाका भी यूएई के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके थे।
श्रीलंका के लिए मधुशन और चमीरा का चोटिल होना बड़ा झटका है। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और उसे केवल 73 रन पर ऑलआउट कर दिया। हालांकि, श्रीलंकाई टीम की चिंता उसका बल्लेबाजी क्रम है। यूएई के खिलाफ एक समय उनका स्कोर 15वें ओवर में 117/2 था जो 20 ओवर में 152/8 हुआ।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन नामीबिया के खिलाफ भी बेहद खराब रहा था, जहां मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा था। हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि गिलॉन्ग में तापमान के गिरने के कारण ऐसा हो सकता है।
कोच ने कहा, 'हम जिस तरह के तापमान में है, ये लड़के उसके आदी नहीं हैं। यह कोलंबो नहीं है। मुझे भी यहां ठंड लग रही है। आप इसमें कुछ नहीं कर सकते। जल्दी आने के बाद यहां जो तैयारी और सुविधाएं मुहैया कराई गईं, वो शानदार रही। लड़कों ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी करने की कोशिश की। हमें यहां आने से पहले कैंडी में एक अच्छा कैंप करने को मिला था। हमारे पास जो संसाधन है, उसमें हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी की।'