टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलानटी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की मजबूत टीम का ऐलान हो गया है। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस अहम टूर्नामेंट में श्रीलंका की कप्तानी दसुन शनाका करेंगे।चौंकाने वाली बात ये है कि अकिला धनंजय और लाहिरू कुमारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मेन टीम में शामिल नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें रिजर्व में रखा गया है। वहीं पथुम निसांका और मिनोद भानुका को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे। एंजेलो मैथ्यूज जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है।अभी तक मात्र एक टी20 मुकाबला खेलने वाले महेश तीक्षणा को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी20 मुकाबले में एक विकेट लिया था। वहीं अगर उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो अभी तक 23 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 22.22 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं।Your 🇱🇰 squad for the ICC Men's #T20WorldCup 2021! 👊https://t.co/xQbf0kgr6X pic.twitter.com/8Hoqbx10Vy— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2021भानुका राजपक्षा और कमिंदू मेंडिस को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा दिग्गज गेंदबाज वनिंदू हसरंगा भी वर्ल्ड कप टीम में खेलेंगे। खास बात ये है कि अनुभवी दिनेश चांदीमल को भी जगह मिली है।टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की पूरी टीम इस प्रकार है।दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयाविक्रेमा, लाहिरू मदुशनाका और महेश तीक्ष्णा।रिजर्व - लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय और पुलिना थरंगा।टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत अक्टूबर में होगी। पहला मैच 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगीं।