युवा बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, पिछले साल की थी रनों की बरसात; अब मिला खास अवॉर्ड

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty

ICC Men's Emerging Cricketer of the Year Winner: आईसीसी द्वारा आज भी अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर्स के नाम की घोषणा की गई। श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस एक बड़ा अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं। दरअसल, मेंडिस को आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है। ये वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिछले साल बल्ले से जमकर कहर बरपाया था।

Ad

बता दें कि 2024 में मेंडिस ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 34 मुकाबले खेले थे और 47.03 की औसत से 1458 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75 से ऊपर का रहा था। वहीं, मेंडिस के बल्ले से 5 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले थे। मेंडिस के अलावा इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब, शमर जोसेफ और गस एटकिंसन भी शामिल थे।

गेरहार्ड इरास्मस बने ICC मेंस एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर

नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस आईसीसी मेंस एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं। इरास्मस किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो एक बेहद ही शानदार ऑलराउंडर हैं। 2024 में उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ उम्दा प्रदर्शन किया। इरास्मस ने 12 वनडे मुकाबलों में 33.09 की औसत से 364 रन बनाए थे, जबकि 22.38 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, उन्होंने 13 T20I मुकाबलों में 33.00 की औसत से 363 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 18 विकेट भी झटके थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इरास्मस ने पिछले साल भी इस अवॉर्ड को जीता था। इस तरह नामीबिया का ये ऑलराउंडर एक से ज्यादा बार आईसीसी मेंस एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी बन गया है।

UAE की कप्तान बनीं आईसीसी विमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

विमेंस कैटेगरी में एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर यूएई की कप्तान ईशा ओझा ने जीता है। ओझा को इस अवॉर्ड का विजेता घोषित करते हुए आईसीसी ने खुशी जाहिर की। ऑलराउंडर ईशा ओझा ने 2024 में 20 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें वो 700 से अधिक रन बनाने में सफल रहीं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे। गेंदबाजी में ओझा ने 16 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications