Hindi Cricket News: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, थिसारा परेरा बाहर  

Ankit
श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

1 सितंबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान किया गया है। टीम की कमान लसिथ मलिंगा को सौंपी गई है, जबकि टीम के उपकप्तानी की जिम्मेदारी निरोशन डिकवेला संभालते हुए नजर आएंगे। मलिंगा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में थिसारा परेरा को नहीं चुना गया है। वहीं दूसरी तरफ दनुष्का गुणाथिलका अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

कुसल परेरा पिछली टी20 सीरीज (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई थी) में हेमस्ट्रिंग की समस्या के कारण नहीं चुने जा सके थे, उनकी टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वनिंदू हसरंगा, कसुन रजिथा और लाहिरु मदुशनका इस टीम में चुने गए हैं। दूसरी तरफ सुरंगा लकमल और धनंजय डी सिल्वा इस 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाये हैं।

गौरतलब हो कि न्यूज़ीलैंड की टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है, जहां उसे दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पहला टेस्ट मेजबान श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट इस समय प्रगति पर है। 1 सितंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकले में खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा मैच 3 सितंबर जबकि तीसरा मैच 6 सितंबर को खेला जायेगा।

यह भी पढ़ें:भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लांस क्लूजनर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच नियुक्त

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार से है :

लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, दनुष्का गुणाथिलका, कुसल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वनिंदू हसरंगा, अकीला धनंजय, लक्षन संदाकन, इसुरु उदाना, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा और लाहिरु मदुशनका ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now