Sri Lanka vs England: एकमात्र टी20 के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित

Enter caption

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा कर दी गई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को टीम का ऐलान किया। थिसारा परेरा को कप्तान नियुक्त किया गया है। वन-डे टीम से बाहर किये जाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज को टी20 टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

Ad

एक साल से भी अधिक समय बाद भारत के खिलाफ टी20 से वापस आने वाले लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे बेहतर खेल दिखाने के कारण उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया है। एशिया कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट होल लेकर उन्होंने 2019 विश्वकप के लिए टीम में स्थान बनाने की उम्मीदें जिन्दा रखी है। कमिंदु मेंडिस जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। इस युवा ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका अध्यक्ष एकादश की तरफ से अभ्यास मैच में उम्दा खेल दिखाया था। लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक उन्होंने 6 मैच खेलने के अलावा 6 टी20 भी खेले हैं।

वन-डे सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर रहने वाले चोटिल खिलाड़ी कुसल परेरा को टीम में जगह मिली है। उनके आने से मेजबान टीम को मजबूती भी मिलेगी और विपक्षी टीम को चुनौती भी। वन-डे सीरीज के चार मैचों में इंग्लैंड की टीम 3-0 से अजेय बढ़त के साथ ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा चुकी है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। सीमित ओवर सीरीज के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसका पहला मुकाबला 6 नवंबर से गॉल में शुरू होगा।

श्रीलंकाई टीम

थिसारा परेरा, दिनेश चांडीमल, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, दुश्मंता चमीरा, अकिला धनंजय, कसुन रजिता, नुवान प्रदीप, लक्षण सदाकन।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications