श्रीलंका ने वेस्टंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। थिसारा परेरा, शेहान जयसूर्या और नुवान प्रदीप की टीम में वापसी हुई है। वहीं कसुन रजिथा, भनुका राजपक्षा और ओशादा फर्नांडो को टीम में नहीं शामिल किया गया है।
दिग्गज ऑलराउंडर थिसारा परेरा को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था। हाल ही में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। निचले क्रम में उन्होंने उपयोगी पारियां खेली हैं।
नुवान प्रदीप की अगर बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं शेहान जयसूर्या भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से टीम का हिस्सा नहीं थे। सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका बैक इंजरी की वजह से अभी भी उपलब्ध नहीं थे।
ये भी पढे़ं: गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा आईपीएल मैच, राजस्थान रॉयल्स खेलेगी अपने दो घरेलू मुकाबले
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच अभी 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका की टीम पहले दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 मार्च को पल्लेकेले में खेला जाएगा, जिसे जीतकर मेजबान टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 4 मार्च को और दूसरा मैच 6 मार्च को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के दोनों मैच भी पल्लेकेले में ही होंगे। वनडे सीरीज भले ही कैरेबियाई टीम हार गई हो लेकिन टी20 सीरीज में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (उप कप्तान और विकेटकीपर), अविष्का फर्नांंडो, कुसल परेरा, दनुष्का गुनातिलका, कुसल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, दसुन शनाका, वनिंदू हसरंगा, अकिला धनंजय, लक्षन संदाकन, इसुरु उदाना, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा और लाहिरू मदुशंक।