इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी किए गए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) में श्रीलंका को पहली सीरीज अगले साल जून में पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है। 2023 से 2027 के लिए बनाए गए इस चक्र में श्रीलंका पहली सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की खेलने वाली है। श्रीलंका इस कार्यक्रम में अन्य सभी फुल मेंबर्स के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। अगले साल वे अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलने वाले हैं।
2024 श्रीलंका के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। इस साल उन्हें इंग्लैंड में दो और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में भी दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ये दोनों ही सीरीज 2023-25 तक चलने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी। 2025 की शुरुआत में श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को भी होस्ट करना है। 2026 में टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण के दौरान भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। तीन महीने बाद ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है।
अगले दो टेस्ट चैंपियनशिप में इन टीमों का सामना करेगी श्रीलंका
2023-25 तक चलने वाली टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अवे टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे। 2025-27 वाली टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका को बांग्लादेश, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। वे अवे सीरीज में बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड का सामना करेंगे।
इस पूरे चक्र में श्रीलंका को 52 वनडे मुकाबले खेलने हैं। इसके अलावा वे कुल मिलाकर 25 टेस्ट मुकाबले खेलते दिखेंगे। श्रीलंका की टीम इस चक्र में कुल 54 टी20 मुकाबले खेलती दिखेगी।