पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला का आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका की टीम लाहौर जाएगी

काफी माथापच्ची और पशोपेश के बाद ये तय हो गया है कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला का आखिरी मैच खेलने के लिए लाहौर जाएगी। ये मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएग और इसके लिए टीम का ऐलान 20 अक्टूबर को होगा। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के 40 खिलाड़ियों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके बोर्ड अध्यक्ष थिलांगा सुमथिपाला को सौंपा था कि वो सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान उपुल थरंगा ने भी मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। गौरतलब है साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों पर ही हमला हुआ था,जिसके बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय टीमों ने जाना बंद कर दिया था। खिलाड़ियों ने पत्र लिखकर पाकिस्तान का दौरा नहीं करने की इच्छा जताई। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की एक एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें पाकिस्तान का दौरा करने का फैसला किया गया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लाहौर में होने वाले मैच के लिए आईसीसी और पीसीबी से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिल चुकी है। एसएलसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक ' श्रीलंका क्रिकेट ने पिछले दो महीनों से श्रीलंका सरकार, पाकिस्तान सरकार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ मिलकर सुरक्षा को लेकर काफी गहन जांच की है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भी कहा था कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। उन्होंने कहा था कि दोनो बोर्डों और आईसीसी के बीच हुई बैठक के दौरान श्रीलंका ने पाकिस्तान आने पर सहमति जताई। सेठी ने कहा कि ' विश्व एकादश की टीम को हमने काफी कड़ी सुरक्षा प्रदान की थी। इसलिए हम चाहते हैं कि श्रीलंका टीम की भी हम मेजबानी करें। गौरतलब है हाल ही में पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली गई थी। ये तीनों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए थे और इसका आयोजन काफी सफल रहा था। इस दौरान लाहौर में काफी कड़ी सुरक्षा देखी गई थी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now