श्रीलंकाई टीम के भारत दौरे के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

श्रीलंकाई टीम सबसे पहले टी20 सीरीज में खेलेगी
श्रीलंकाई टीम सबसे पहले टी20 सीरीज में खेलेगी

श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम इस महीने भारत दौरे पर आ रही है। भारत (India) में मेहमान टीम तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। इसके अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी श्रीलंकाई टीम मैदान पर उतरेगी। पहले निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाईट पर इसका ऐलान किया है।

बीसीसीआई ने बताया है कि श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। श्रीलंका सबसे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। लखनऊ अब पहला टी20 आयोजित करेगा, वहीँ अगले दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएँगे। पहला टेस्ट मैच अब 4 से 8 मार्च के बीच मोहाली में आयोजित होगा। दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 मैच, 24 फरवरी (लखनऊ)

दूसरा टी20 मैच, 26 फरवरी (धर्मशाला)

तीसरा टी20 मैच, 27 फरवरी (धर्मशाला)

पहला टेस्ट मैच, 4 मार्च (मोहाली)

दूसरा टेस्ट मैच, 12 मार्च (बेंगलुरु डे-नाईट)

श्रीलंकाई टीम के लिए अंतिम मैच बेंगलुरु में इसलिए अहम माना जा सकता है क्योंकि उनको वापस जाने के लिए बेंगलुरु से सीधे कोलम्बो के लिए फ्लाइट मिल जाएगी। विराट कोहली के लिए मोहाली टेस्ट मैच 100वां मुकाबला होगा। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बेंगलुरु में वह अपने टेस्ट मैचों का शतक लगाएंगे लेकिन अब स्थिति साफ़ हो गई है।

भारत में पिंक बॉल टेस्ट मैच काफी कम हुए हैं। पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में पिंक बॉल टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इसके बाद अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ भी पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था। अब श्रीलंकाई टीम को बेंगलुरु में डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के कारण दोनों टेस्ट मैच काफी अहम माने जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन