SL vs IND 1st ODI: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब इतने ही मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होना है। इन दोनों टीम के बीच 50 ओवर के फॉर्मेट की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार, 2 अगस्त से होनी है। इस सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और श्रीलंका का सफाया करते हुए 3-0 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में वनडे मुकाबलों के लिए भी टीम इंडिया की दावेदारी काफी मजबूत लग रही है।
वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की 29 जून को बारबाडोस में भारत की टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद पहली बार वापसी होगी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी वापसी करते नजर आएंगे। इन दोनों ने आखिरी वनडे मुकाबला दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था। इसके अलावा हर्षित राणा और रियान पराग के रूप में नए चेहरों को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा किया था। पराग ने हाल ही अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी काफी प्रभावित किया। ऐसे में टीम इंडिया के पास एक मजबूत और संतुलित स्क्वाड मौजूद है।
श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा?
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। इस मुकाबले में टॉस दोपहर 2 बजे होगा और मैच 2:30 बजे से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1 (अंग्रेजी) सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलुगु), और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव ऐप और वेबसाइट का विकल्प रहेगा।
फ्री में कैसे मिलेगा श्रीलंका बनाम भारत वनडे मैच का मजा?
जो फैंस फ्री में मजा लेना चाहते हैं, उन्हें बस एक जियो नंबर की आवश्यकता है। इसके बाद प्लेस्टोर से जियो टीवी ऐप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कर लें। जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन सफल होगा, सामने चैनल्स की लिस्ट आ जाएगी और फिर आप सोनी के उस चैनल का चयन कर सकते हैं, जिस पर मैच आ रहा हो। इस तरह आपको मुकाबले के लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुषका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लागे, चमीका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा।