Sri Lanka vs India 1st T20I: शनिवार, 27 जुलाई को पल्लेकेले में श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 43 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान एक घटना ऐसी भी रही, जिसने फैंस के मन में 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा कर दीं। उस मुकाबले में अंपायर से बड़ी चूक हुई थी, जिसका खामियाजा न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी गंवाकर भुगतना पड़ा था। हालांकि, इस बार अंपायर ने फैसले में गलती नहीं की और नियम के अनुसार ही रन दिए गए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका काफी मजबूती से आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद को पथुम निसंका ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और 2 रन भागे। उस तरफ मौजूद फील्डर ने गेंद को थ्रो किया, जो नॉन स्ट्राइक एंड पर स्टंप्स से लगकर बाउंड्री तक चली गई। ऐसी दशा में सभी को लग रहा था कि श्रीलंका को शायद 6 रन मिलेंगे, क्योंकि उन्होंने 2 रन भागकर ले लिए थे और फिर ओवरथ्रो का चौका भी आ गया था। हालांकि, तीसरे अंपायर ने डायरेक्ट हिट के कारण रन आउट चेक किया और उसी दौरान ये भी देखा कि बल्लेबाजों ने फील्डर के द्वारा थ्रो के समय एक-दूसरे को पार कर लिया था या नहीं। रीप्ले से पता चला कि बल्लेबाजों ने एक-दूसरे को पार नहीं किया था, इसी वजह से थर्ड अंपायर ने श्रीलंका को सिर्फ 5 रन ही दिए।
2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुई थी बड़ी चूक
कुछ ऐसी ही घटना 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में देखने को मिली थी, जब इंग्लैंड को 3 गेंद में 9 रन चाहिए थे। उस दौरान दूसरा रन लेते समय बेन स्टोक्स के बैट से गेंद लगकर बाउंड्री तक चली गई थी और अंपायर कुमार धर्मसेना ने इंग्लैंड को 6 रन दे दिए थे। इसी वजह से अगली दो गेंद में सिर्फ 2 रन आने के बावजूद मुकाबला टाई हो गया था। इसके बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया था और नतीजा बाउंड्री काउंट के आधार पर निकला था, जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मार ली थी और न्यूजीलैंड को निराश होना पड़ा था।