गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 600 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में श्रीलंका की टीम स्टंप्स तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। तीसरे दिन भारत के पास मेजबान टीम को जल्दी आउट कर उन्हें फॉलोऑन देने का मौका होगा। दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को संभालने की कोशिश की। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # रविचन्द्रन अश्विन ने 50 टेस्ट में अब 275 विकेट ले लिए हैं और उन्होंने इतने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली (262 विकेट) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। # भारत ने 600 का स्कोर बनाया और पिछले एक साल में ये भारत का पांचवां 600 या उससे ऊपर का स्कोर है। इसके अलावा अपने देश से बाहर भारत का ये नौवां 600 या उससे ऊपर का स्कोर है। विदेशों में भारत ने सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के खिलाफ (707, कोलंबो टेस्ट 2010) ही बनाया है। # हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही टेस्ट में अर्धशतक लगाया और आठवें या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वो पांचवें बल्लेबाज हैं। # गॉल टेस्ट के पहले दोनों दिन 350 से ज्यादा रन बने। श्रीलंका में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। # रंगना हेराथ ने पहली पारी में 159 रन देकर एक विकेट लिया। कप्तान के तौर पर एक पारी में इससे ज्यादा रन सिर्फ दो गेंदबाजों ने दिए हैं और ग्रेम क्रीमर इस मामले में टॉप पर हैं। # नुवान प्रदीप ने 25वें टेस्ट में पहली पारी एक पारी में 5 विकेट लिए। # 2014 से श्रीलंका के 18 बल्लेबाज टेस्ट में रन आउट हो चुके हैं और उनसे ज्यादा किसी भी टीम के बल्लेबाज इस अवधि में रन आउट नहीं हुए हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान (15) दूसरे स्थान पर हैं। # एंजेलो मैथ्यूज़ ने आठ पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाया, इसके अलावा सिर्फ एक खिलाड़ी (कप्तान नहीं) के तौर पर उन्होंने दिसम्बर 2012 में आखिरी अर्धशतक लगाया था।